संभल, जनवरी 31 -- विद्युत वितरण खंड कार्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर बिजली कर्मियों ने निजीकरण का विरोध किया। इस दौरान कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मोमबत्ती जुलूस निकाला । संघर्ष समिति ने कहा कि मोमबत्ती जुलूस निकालकर आम नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है कि यदि बिजली का निजीकरण न रोका गया तो निजी क्षेत्र में बिजली इतनी महंगी हो जाएगी। तब उपभोक्ताओं को मोमबत्ती का ही सहारा लेना पड़ेगा। शहर के विद्युत खंड कार्यालय पर गुरुवार को बिजली कर्मचारियों ने मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बताया गया कि 31 जनवरी को प...