गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि ओबरा और अनपरा में लग रही नई बिजली इकाइयों को ज्वाइंट वेंचर के स्थान पर राज्य विद्युत उत्पादन निगम को दिया जाए। इससे बिजली की उत्पादन लागत 35 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक कम हो जाएगी। संघर्ष समिति ने मध्य प्रदेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की कैबिनेट ने 28 मार्च 2023 को यह निर्णय लिया था कि अमरकंटक ताप बिजली घर में 660 मेगावाट की नई बिजली इकाई ज्वाइंट वेंचर में एसईसीएल के साथ लगाया जाएगा, लेकिन ढाई साल के बाद कैबिनेट ने अपने ही निर्णय को संशोधित करते हुए ज्वाइंट वेंचर को समाप्त कर इसे मध्य प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम द्वारा लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्य...