गुड़गांव, अप्रैल 18 -- सोहना, संवाददाता। पुलिस के आश्वासन से असंतुष्ट बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बिजली कर्मियों ने चोरी पकड़ने गई टीम में शामिल कर्मचारी और अधिकारियों के साथ हुए अभद्र व्यवाहर के खिलाफ दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग। एसडीएम ने बिजली कर्मियों को उक्त मामले में मंगलवार तक का समय मांगते हुए न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को मांगों लेकर पिछले 15 दिन से न्याय के लिए गुहार लगा रहे बिजली कर्मी व ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के पूर्व प्रदेश स्तरीय नेता देवी सिंह, रामबीर, अजीत सिंह, प्रेमपाल, विजय कुमार, अशोक कुमार, जेई सुमित गर्ग, पवन कुमार समेत बिजली कर्मी सभी सुबह 10 बजे एसडीओ कार्यालय परिसर में एकजुट हुए। यहां से बाजार में पुलिस प्रशासन तथा प्रदेश सरकार के खि...