संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में निजीकरण के विरोध में धरना दिया गया । इस दौरान सभी ने कहा कि बिजली क्षेत्र में हर दिन सुधार हो रहा है । जिसकों सरकार भी मानती है तो निजीकरण का प्रश्न ही नहीं उठता है। दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था में हुए अप्रत्याशित सुधार की चर्चा की गई। मीटिंग में बिजली की तकनीकी और वाणिज्यिक हानि में निरंतर कमी की सराहना की गई है। जिसकी पुष्टि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं किया है। विवेकानंद नायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जब सार्वजनिक ...