गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर। बिजली निगम के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का आंदोलन लगातार चल रहा है। गुरुवार को भी बिजली कर्मियों ने मोहद्दीपुर मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ई. पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने यह कहा था कि जो बिजली कर्मचारी जेल जाना चाहते हैं उनको ससम्मान जेल भिजवा दिया जाएगा। अब पावर कारपोरेशन ने जेल जाने वाले कर्मचारियों का विवरण मांगने के लिए एक फॉर्मेट जारी कर दिया है। फॉर्मेट में जेल जाने वाले कर्मचारियों की सूची 26 जून तक मांगी गई है। यह भी धमकी दी जा रही है कि 1975 में लागू आपातकाल में 19 माह बाद लोग रिहा कर दिए गए थे लेकिन अब गिरफ्तार किए जाने वाले बिजलीकर्मियों को रिहा नहीं किया जाएग...