गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर। उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के तत्वावधान में वाराणसी में आयोजित चिन्तन मंथन शिविर में अभियंताओं ने पॉवर कारपोरेशन द्वारा दिए गए निजीकरण के विकल्प को खारिज कर दिया। इस दौरान गोरखपुर से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य भी वाराणसी शिविर में पहुंचे थे। सभी ने संकल्प लिया कि निजीकरण के विरोध में आन्दोलन और तेज किया जाएगा। आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे, अभियन्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संगठन सचिव जगदीश पटेल, सहायक सचिव पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव उपेन्द्र चौरसिया, पंकज कुमार, जिवेश नन्दन, शिवम रंजन, शशि कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा शिविर में सम्मिलित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...