कन्नौज, अप्रैल 28 -- कन्नौज, संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर लाइनमैनों ने आरसीएल कंपनी का ट्रांसफार्मर डेढ़ लाख में बेच दिया। शिकायत के बाद मामले का खुलासा होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव गदौरा में विद्युत आपूर्ति के लिए आरसीएल कंपनी के तीन ट्रांसफार्मर रखवाये गए थे। जिसमें एक ट्रांसफार्मर गदौरा चौराहे के माधौनगर मार्ग पर रखा था। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले लाइनमैन ट्रांसफार्मर को उतार कर कोवताली गुरसहायगंज क्षेत्र के बरगांवा गांव निवासी कमलेश के नलकूप में रखकर आपूर्ति शुरू करा दी। जिसकी शिकायत प्रमोद नाम के युवक ने एसडीओ पंकज कुमार चौधरी से की। शिकायत के बाद एसडीओ पंकज चौधरी ने बताए गए नलकूप पर पहुंचकर मामले की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। बरगांवा गांव निवासी...