कौशाम्बी, मई 6 -- सिराथू तहसील के कूरामुरीदन विद्युत उपकेंद्र के तेलियन का पुरवा गांव की लो-वोल्टेज की समस्या को आखिरकार अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को जेई टीम के साथ गांव पहुंचे। सर्वे करने के साथ ही ढीले केबल को टाइट करवाया। गांव में जल्द ही 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगेगा। तेलियन का पुरवा गांव के लोग एक महीने से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। 25 केवीए का गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इससे दो दर्जन से अधिक घरेलू कनेक्शन और 16 लोगों को व्यावसायिक कनेक्शन दिया गया है। कैमा बाजार के कुछ दुकानदारों को भी यहां से बिजली आपूर्ति होती थी। ट्रांसफॉर्मर की क्षमता कम होने की वजह से लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पंखा, कूलर, फ्रिज,...