बलरामपुर, जून 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। बिजली कर्मियों के हित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। भीखमपुर गांव में स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक कर पदाधिकारियों ने बिजली कर्मचारियों को समर्थन देते हुए पावर कारपोरेशन को निजी हाथों में बेचे जाने का विरोध जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला सचिव कामरेड हाजी नब्बन खां ने कहा कि बिजली कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए पार्टी हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। कार्यकारिणी सदस्य कामरेड कल्लू सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी अपने वसूलों पर कायम है। कम्युनिस्ट पार्टी ने गरीबों, मजदूरों व मजलूमों की आवाज बनकर न्याय दिलाने का काम किया है। महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में आम...