गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने सोमवार को मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की। कर्मियों ने निजीकरण को तत्काल निरस्त करने के साथ ही प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी सीबी उपाध्याय, इस्माइल खान, पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, अमित यादव, विजय सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, संदीप श्रीवास्तव, विमलेश पाल, राकेश चौरसिया, विजय बहादुर सिंह, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, ओम गुप्ता, सत्यव्रत पांडेय आदि ने कहा कि उप्र पॉवर कार्पोरेशन के चेयरमैन और पूर्व निदेशक वित्त निधि नारंग द्वारा कार्पोरेट घरानों की मिलीभगत से पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की एक लाख करोड़ रुपए की परिसम्पत्तियों को बेचने के लिए रिजर्व प्रा...