फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बिजली इंजीनियरों और कर्मियों की ओर से 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रबंध निदेशक की ओर से भी हड़ताल मे शामिल होने वाले कर्मियों को हिदायत दे दी गयी है कि किसी भी सरकारी कार्यालय मेें बहिष्कार, धरना प्रदर्शन की र्कावाई नही की जाएगी न ही किसी अन्य कर्मचारी को कार्य बहिष्कार के लिए प्रेरित किया जायेगा। किसी प्रकार की अशांति की स्थिति होती हैतो कठोर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने भी प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के लिए बिजली अफसरों को अतिरिक्त कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देश जारी कर दिये हैं। 29 मई को बिजली कर्मी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर आमादा हैं। इससे बिजली व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की...