बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच। खैरीघाट थाने के रामपुर धोबियाहार में गन्ना कांटा के पास 29 दिसम्बर की शाम चार बजे फाल्ट सही करने के दौरान खम्भे पर लगा बैनर फट जाने पर हमलावरों ने बिजली कर्मी मोतीपुर थाने के उर्रा निवासी विनोद कुमार, मुर्तिहा कोतवाली के गौरा पिपरा निवासी अनूप मौर्या को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में खैरीघाट थाने में विनोद की तहरीर पर राम नरेश, मनोज, गोपीराम, सुजीत, ननकू व पांच अन्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...