हरदोई, मई 16 -- पिहानी। छतैया गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए राजस्व वसूली शिविर में बिजली कर्मचारियों से मारपीट के मामले में जांच शुरू हो गई है। बिजली कर्मचारी ने एक नामजद समेत चार लोगों पर मारपीट,गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपित भूमिगत हो गए हैं। कोतवाली देहात के प्रगतिनगर निवासी सुनील कुमार वर्मा ने छतैया गांव के हर्ष वर्धन उर्फ कतलू और उसके तीन चार साथियों को नामजद कराया है। बताया, वह पिहानी सब स्टेशन पर तैनात हैं। बुधवार को अपनी टीम के विकास बाबू, मनोज कुमार,अभिषेक,विमलेंद्र प्रताप सिंह के साथ छतैया गांव में हुए राजस्व वसूली शिविर में शामिल थे। तभी उक्त लोग लाठी-डंडा लेकर आए और जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। थागांव में पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित...