देहरादून, मई 26 -- ऊर्जा कामगार संगठन ने मुख्य सचिव के सामने रखा पक्ष रिकवरी समाप्त कर पे प्रोटेक्शन का लाभ देने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। ऊर्जा कामगार संगठन ने सोमवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से सचिवालय में मुलाकात की। सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण में रिकवरी समाप्त कर पे प्रोटेक्शन का लाभ देने की मांग की। संगठन अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित ने कहा कि सातवें वेतनमान को लागू करने के बाद ऊर्जा निगम में कई संवर्ग से वेतन रिकवरी की जा रही है। कर्मचारियों का वेतन बढ़ने की बजाय कम हो गया है। ऐसे में तत्काल वेतन रिकवरी रोक कर कर्मचारियों को राहत दी जाए। कर्मचारियों को प्रे प्रोटेक्शन का लाभ दिया जाए। उपनल, एसएचजी कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन दिया जाए। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार उनके नियमितीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए। महा...