पटना, नवम्बर 17 -- बिजली कंपनी ने अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। पटना के गौरीचक प्रशिक्षण संस्थान में अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सेवाओं को और बेहतर करने की जानकारी दी गई। इसका उद्घाटन प्रशिक्षण समन्वयक सह सलाहकार अशोक कुमार, मुख्य अभियंता पंकज कुमार, उपमहाप्रबंधक विनय कुमार और सलाहकार वाईएम खान आदि ने किया। अपने संदेश में ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम बीएसपीएचसीएल के अंतर्गत विभिन्न सहायक कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों के तकनीकी कौशल और व्यावसायिक विकास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण में लाइन रखरखाव, मीटरिंग, अनुमान और कई अन्य तकनीकी पहलुओं विषयों पर पुनश्चर्या प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान किए जा रहे हैं ताकि अधिकारियों की तकनीकी और प्रबंधकीय कौशल को निखारा जा सके। कंपनी ...