हाथरस, सितम्बर 29 -- बिजली कर्मियों के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर अब देना होगा बिल -(A) बिजली कर्मियों के यहां लगेंगे स्मार्ट मीटर अब देना होगा बिल जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के काम ने पकड़ी रफ्तार, 55 हजार मीटर लगे सोशल मीडिया के जरिए उपभोक्ताओं को विभाग का रहा जागरुक हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले के बिजली कर्मियों के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। अब विभागीय कर्मी भी आम उपभोक्ताओं की तरह बिल जमा करेंगे। स्मार्ट मीटर लगाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक जिले में 55 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का काम हो चुका है। विभागीय कर्मी सोलश मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर से कितना फायदा होगा। बिजली विभाग में कार्यरत कर्मी या सेवानिवृत कर्मियों के वेतन से हर माह अब तक नियत राशि के तहत भुगतान किया जाता है। अब बदलते परिवेश में ब...