मिर्जापुर, मार्च 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को कर्मचारियों ने नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्तााओं ने कहा कि पदाधिकारियों ने लखनऊ में 9 अप्रैल को होने वाली विशाल रैली की तैयारी में प्रांत व्यापी दौरा प्रारंभ कर दिया गया है। उधर और निजीकरण के विरोध में चल रहे बिजली कर्मियों के समर्थन में इंटक, एटक, एचएमएस सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआई सीसी टीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी समेत दस श्रमिक संगठनों के उतरने का वक्ताओं ने दावा किया। इसके अलावा जनपद स्तर पर भी बिजली पंचायत शुरू हो गईं हैं। राष्ट्रीय श्रम संघों ने बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की है। यही नहीं संघर्ष समिति ने निर्णायक संघर्ष...