मेरठ, जून 7 -- बिजली निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को लगातार 191वें दिन भी ऊर्जा भवन में विरोध सभा हुई। बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इस दौरान जानकारी दी कि 22 जून को लखनऊ में उपभोक्ताओं, किसानों और बिजली कर्मियों की महापंचायत होगी। इसमें बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। सीपी सिंह, कृष्ण कुमार, निखिल कुमार, निशान्त त्यागी, प्रगति राजपूत, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार, विवेक सक्सेना, प्रदीप डोगरा, राम आशीष कुशवाहा, गुरुदेव सिंह, रविंद्र कुमार, प्रेमपाल सिंह, अश्वनी कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...