शामली, मई 28 -- क्षेत्र के गांव केडी में आयोजित किसान एकता केंद्र की बैठक में किसान हित के मुद्दों को प्रखुता से उठाया गया। इस दौरान निजीकरण के विरोध में प्रस्तावित बिजली कर्मियों की हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को बाबरी क्षेत्र के गांव केडी के शिव मंदिर प्रांगण किसान मोर्चा के घटक संगठन किसान एकता केंद्र की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दे बिजली विभाग का निजीकरण, नई कृषि विपणन नीति, मध्य प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कानून, स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया। साथ ही प्रत्येक परिवार के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की मांग की गई। किसान एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम किसान पत्रिका व चेतनशील साहित्य गांव के किसानों में वितरित किए गए, जिससे किसानों व मजदूरों में जागरूकता अभियान चला कर किसानों को जागरूक क...