पटना, जुलाई 6 -- कर्मचारियों की लंबित मांगों और आंतरिक भर्ती की परीक्षा के बाद सभी को स्थायी बहाली के समर्थन में बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। रविवार को संघ के अध्यक्ष एसटी आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। संघ के महासचिव अमरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि 15 जुलाई के पहले सभी अंचलों, विद्युत भवन मुख्यालय और संचरण कंपनी के कर्मियों का सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि 553 पदों पर हो रही आंतरिक नियुक्ति के सभी अभ्यर्थियों को स्थायी किया जाए चाहे वे परीक्षा में जितने भी अंक लाएं। मानवबल को नियमित किया जाए। फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त हो, लेखा, कार्मिक, विधि, पत्राचार, भंडार, तकनीकी व अन्य संवर्गों का पुनर्गठन और पदों का सृजन हो। दो कमेटियों की रिपोर्ट के बाद भी अब तक एकाउ...