महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मध्य रात से विद्युत कर्मियों के संभावित हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर सजग है। डीएम अनुनय झा ने विभागीय अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। डीएम ने कहा कि वर्तमान में एस्मा एक्ट लागू है, इसलिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को हड़ताल पर जाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल पर जाता है या बिना पूर्व अनुमति कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि किसी उपकरण को नुकसान पहुंचाने सहित विद्युत आपूर्ति को बाधित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं। ऐसे कार्मिकों जिनका पूर्व में कार्य बाधित ...