सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ऊर्जानिगम प्रबन्धन की उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में व्यापक आंदोलन की घोषणा की है। संघर्ष समिति की लखनऊ में रविवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बिजली कर्मी आगामी 08 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्यालय समय के उपरांत बिजली आपूर्ति को छोड़कर अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। आगामी 22 जनवरी को लखनऊ में बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं की प्रदेशव्यापी विशाल रैली होगी, जिसमें आंदोलन के अगले कार्यक्रम घोषित किए जाएगें। बिजली कर्मी 01 जनवरी से 08 जनवरी तक ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधेंगे। 08 जनवरी को सभी डिस्कॉम मुख्यालयों और परियोजनाओं पर बड़े विरोध प्रदर्शन किए जाएंगें। इस दौरान उपभोक्ताओं और किसानों की समस्यायें प्राथमिकता पर अटेण्ड करेंगे व ...