गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का 306 दिनों से प्रदर्शन जारी है। सोमवार को बक्शीपुर उपकेंद्र पर प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मियों ने कहा वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग के पीछे अधिक राजस्व वाले कई शहरों को अर्बन डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी में निजी घरानों को देने की योजना है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि वर्टिकल रिस्ट्रक्चरिंग का सुझाव ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन का है और यह केवल निजीकरण के लिए है। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिंह एवं राकेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...