अमरोहा, जुलाई 23 -- रविवार को मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में दस मिनट बिजली गुल होने पर पांच अभियंताओं को निलंबित किए जाने के विरोध में मंगलवार को विभागीय कर्मचारी- अधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर अभियंताओं का निलंबित रद्द किए जाने की मांग को लेकर विभाग के एक्सईएन, एई व जेई समेत कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। धरने पर एसडीओ राजकुमार मिश्रा ने कहा कि निगम में बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्पीड़न और निजीकरण के खिलाफ इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। मुरादाबाद में जिस तरह से अभियंताओं को निलंबित किया गया है, संगठन इसका विरोध करता है। साथ ही अभियंताओं का निलं...