अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के समर्थन में प्रकाशित पूरे पृष्ठ के विज्ञापन को लेकर प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों, अभियंताओं और जूनियर इंजीनियरों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को लाल डिग्गी कार्यालय पर कर्मचारियों ने विरोध जताया। इसी क्रम में 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रांतव्यापी विरोध दिवस मनाने की घोषणा की गई है। संघर्ष समिति संयोजक राहुल बाबू कटियार ने कहा कि प्रकाशित विज्ञापन न केवल भ्रामक है विरोधाभासों से भरा हुआ है। इसमें 2012-17 के सुधारों का उल्लेख किया गया है। वहीं 2017 के बाद के बिजली क्षेत्र के सराहनीय कार्य भी गिनाए गए हैं। फिर भी निजीकरण को लाभकारी बताना हास्यास्पद है। समिति ने सवाल उठाया कि जब सरकारी क्षेत्र में इतनी प्रगति हुई है, तो न...