सोनभद्र, मई 19 -- अनपरा,संवाददाता। निजीकरण का विरोध कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति 20 मई को प्रदेश की सभी परियोजनाओं और जनपदों में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जतायेगी । निजीकरण के विरोध में 29 मई को पूरे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन किए होंगे जिसमें लगभग 27 लाख बिजली कर्मी उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की कोर कमेटी की रविवार की रात ऑनलाइन हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्क टू रूल आंदोलन इस बीच जारी रहा। संघर्ष समिति ने सोमवार को पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंधन पर बैलेंस शीट में फर्जीवाडा करने का आरोप लगाया और कहा कि वह बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं जिससे निजीकरण के बाद कार्पोरेट घरानों को फायदा हो सके। संघर्ष ...