सोनभद्र, जुलाई 4 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण से उपभोक्ताओं को मिलने वाले कथित विशेष लाभ के प्रदेश सरकार के विज्ञापन से प्रदेश के तमाम बिजली कर्मचारी,जूनियर इंजीनियर और अभियंता भड़क गये है। निजीकरण से उपभोक्ताओं को लाभ के इस विज्ञापन के खिलाफ संघर्ष समिति ने 05 जुलाई शनिवार को प्रांतव्यापी विरोध दिवस की घोषणा की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे निजीकरण का अन्तिम फैसला लेने से पहले संघर्ष समिति को अपना पक्ष रखने का अवसर दें। संघर्ष समिति ने भरोसा जतााया कि सही तथ्य जानने के बाद मुख्यमंत्री निजीकरण के नाम पर लाखों करोड़ रुपए की लूट नहीं होने देंगे। संघर्ष समिति ने कहा कि इस विज्ञापन से ऐसा लगता है कि 42 जनपदों की लाखों करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों को कौड...