संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने कहा कि जब तक हम लोगों का उत्पीड़न बंद नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन किया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने निर्णय लिया है कि भारत छोड़ो आंदोलन और काकोरी क्रांति की पूर्व संध्या पर बिजली कर्मी कॉर्पोरेट घरानों सार्वजनिक क्षेत्र में पॉवर सेक्टर छोड़ो अभियान चलाएंगे। संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेश भर में बिजली कर्मियों ने निजीकरण और उत्पीड़न के विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी रखा। दिलीप मौर्य ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 में विकसित भारत की कल...