सोनभद्र, मई 9 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सीमाओं पर युद्ध के हालात के मद्देनजर आगामी 14 मई तक आन्दोलन स्थगित कर दिया है। संघर्ष समिति ने प्रबन्धन से भी कहा है कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए वह भी निजीकरण का निर्णय निरस्त करने की कार्यवाही करे जिससे कार्य का स्वस्थ वातावरण बन सके। इस पूर्व सात दिवसीय क्रमिक अनशन शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे संपन्न हो गया।संघर्ष समिति ने युद्ध के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के प्रति पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए आशा व्यक्ति की है कि , पावर कार्पोरेशन प्रबंधन भी निजीकरण की कार्यवाही निरस्त करेगा और युद्ध के दौरान कार्य का स्वस्थ वातावरण निर्मित करेगा। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण का निर्णय वापस लिया ज...