सोनभद्र, मई 28 -- अनपरा,संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों-अभियन्ताओं का 29 मई को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया गया है। बिजली कर्मी अलबत्ता अपना व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक के बाद चेयरमैन यूपीपीसीएल को इसकी सूचना दे दी गयी है। 29 मई से प्रबन्धन के साथ पूर्ण असहयोग का निर्णय समिति ने लिया है लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए उपभोक्ताओं को कोई कठिनाई नहीं होने दी जायेगी । पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन की वीसी का अभियन्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी रहेगा। शासन स्तर पर कार्यबहिष्कार से निपटने को लेकर व्यापक इंतजाम हो रहे थे। संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि संघर्ष समिति की लखनऊ में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि बिजली कर्मियों के 181 दिन से चल र...