बरेली, जुलाई 11 -- यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ आशीष गोयल के निर्देश पर बिजली निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास व कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगना शुक्रवार से शुरू हुआ। मीटर लगने शुरू होने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया। सभी अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता व टीजी टू मय परिवार के एकत्र हुए और मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। सभी ने आवास पर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य अभियंता से मिलने पहुंचा और अपनी बात रखी। मुख्य अभियंता ने मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन कराए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...