संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के अलीगढ़ में एक बिजली कर्मचारी को गन प्वाइंट पर उठाकर किडनैपर्स लगातार घूमते और फिरौती मांगते रह गए, इधर पुलिस ने अपना काम कर दिया। शहर के गोरई चौराहे से रविवार को दिनदहाड़े इनोवा कार सवार बदमाशों ने एक बिजली कर्मचारी का अपहरण कर लिया था। किडनैपर्स ने परिजनों को फोन करके सात लाख रुपये की फिरौती मांगी। धीरे-धीरे तीन लाख रुपये पर आ गए। इस बीच पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। सोमवार देर रात पुलिस ने बिजली कर्मचारी को मुक्त कराते हुए छह आरोपियों को इनोवा कार समेत दबोच लिया। इनमें सरगना बांदा, जबकि अन्य पांच लोग इटावा के रहने वाले हैं। गांव मांकरौल निवासी रामबाबू बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। रविवार दोपहर दो बजे वह बेटे के साथ बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। बेटा उनको गोरई चौराहा पर छोड़कर वापस चला गया। इसी बीच ...