संभल, मई 19 -- नखासा थाना क्षेत्र के कैशोपुर भंडी गांव निवासी जगदीश ने थाने में शिकायती पत्र दिया। जिसमें पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बीते वर्ष 31 दिसंबर को सैंडा बिजलीघर पर बिल जमा करने पहुंचा। वहां मौजूद कर्मचारी को 26 हजार रुपये बिल जमा करने को दिए। कर्मचारी ने फर्जी रसीद उसे थमा दी। पीड़ित अनपढ़ है, रसीद को घर जाकर रख दिया। बिजली विभाग के कर्मचारी उसके घर पहुंचे और बिल जमा करने को कहा, पीड़ित ने रशीद कर्मचारियों को दिखाई, जिसे उन्होंने फर्जी बताया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...