फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- पलवल। फरीदाबाद के मवई इलाके में बिजली ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त करंट लगने से झुलसे बिजली निगम ठेकेदार के कर्मचारी की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने शनिवार देर रात पलवल डीसी आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। रविवार को पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, जिले के रजोलका गांव निवासी बबलू फरीदाबाद में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ठेकेदार अखिल के पास काम करता था। आरोप है कि करीब 10 दिन पहले फरीदाबाद के मवई गांव के पास ठेकेदार ने कथित तौर पर बबलू को जबरन बिजली ट्रांसफार्मर पर काम करने के लिए चढ़ा दिया था। इसी दौरान अचानक बिजली के तारों में करंट आ गया था। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस ...