फतेहपुर, जून 30 -- खागा। घर के सामने से गुजरी हाईटेंशन के झूलते तार पपीते के पेड़ में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को शव उठाने से मना करते हुए परिजन बिफर पड़े। आरोप रहा कि घर के सामने से हाईटेंशन तार के खंबे की शिफ्टिंग को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मांगी गई मोटी रकम न दें पाने के कारण हादसा हुआ है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधन का पुरवा मजरे खैरई निवासी 41 वर्षीय दिनेश सिंह अपने ननिहाल में ही परिवार समेत रहता रहा है। घर के सामने से झूलते हाईटेंशन तार पपीते के पेड़ को छू रहा था। बारिश के मौसम में घर के बच्चे चपेट में न आ जाए तो मृतक बीते रविवार शाम को पेड़ काटने पहुंचा था। तभी करंट की चपेट में आने से मौके पर मौत ...