लखनऊ, मई 14 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने बुधवार से नियमानुसार कार्य (वर्क टू रूल) आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन 19 मई तक चलेगा। बुधवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं ने काम किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने घोषित किया है कि शाम पांच बजे के बाद अगर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी बुलाता है तो भी अभियंता उसमें शामिल नहीं होंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि आंदोलन के दौरान बिजली कर्मचारी व अभियंता शाम पांच बजे के बाद काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के इस समय में पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन निजीकरण के मसले पर हठधर्मी रवैया अपनाए हुए है। कर्मचारियों पर अनावश्यक कार्रवाई करके औद्योगिक अशांति का माहौल बन...