रुडकी, सितम्बर 8 -- पिछले महीने उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने बैठक कर सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने की चेतावनी दी गई थी। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रामनगर के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के अध्यक्षता में धरने पर बैठे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शांडिल्य ने किया। बैठक में लंबित समस्याओं के विषय में अधिशासी अभियंता अनूप सैनी द्वारा वार्ता में बुलाए जाने पर कर्मचारियों से एक माह का समय मांगा गया। जिस पर धरने में उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सहमति प्रदान की गई। कर्मचारियों ने कहा कि यदि एक माह के अंदर लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो पुनः रामनगर विद्युत वितरण खंड कार्यालय में शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र शर्मा, मशरुर आलम, अफरोज, रामचं...