बरेली, मई 18 -- मीरगंज, संवाददाता। बिजली विभाग के अवर अभियंताओं ने कर्मचारियों के साथ सर्वाधिक लॉस वाले फीडर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश ने शनिवार को प्रत्येक वितरण खंड में तहसील स्तर पर हाई लॉस वाले फीडर व बिजली चोरी बाहुल्य इलाकों में पीक हावर्स में शाम को 7.00 बजे फ्लैग मार्च करने का निर्देश उपखंड अधिकारियों को दिए। एसडीएम निखिल अग्रवाल, अवर अभियंता सोमप्रकाश एवं करूणेश मिश्रा ने विभागीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, मीटर रीडरों के साथ नगर के थाना फीडर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में कर्मचारी हाथों में बिजली बचाएं, बिजली चोरी न करें, बिल की राशि का भुगतान नियमित रूप से करें, बिजली चोरी दंडनीय अपराध की स्लोगन लिखी पट्टिकाएं हाथों में लिए थे। कार्यक्रम में विशाल ...