लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को नियामक आयोग दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आयोग कार्यालय पर जुटे बिजली कर्मचारियों के हाथों में निजीकरण के विरोध में लिखी तख्तियां थीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के प्रस्तावित अभिलेख को नामंजूर करने की भी मांग की। इसके अलावा सभी जिलों में बिजली कर्मचारियों ने तबादलों में मनमानी का आरोप लगाकर भी विरोध जताया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे की अगुआई में आंदोलनरत बिजली कर्मचारियों ने नियामक आयोग अध्यक्ष के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है कि वह आरएफपी डॉक्यूमेंट को मंजूरी न दें और निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाएं। संघर्ष समिति ने निजीकरण के मसले पर अपना पक्ष रखने के लिए आयोग से समय भी मांगा है। ...