मऊ, नवम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत कर्मचारी के प्रान्तीय आह्वान पर निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहा। बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विद्युत वितरण खण्ड प्रथम कार्यालय के पास धरना दिए। धरने की अध्यक्षता कर्मचारी नेता सूर्यदेव पाण्डेय ने किया। आंदोलित कर्मचारियों ने सरकार से निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग किया। इस अवसर पर सूर्यदेव पाण्डेय, सत्यदेव सरोज, सुशील दूबे, सुनील, सूर्यप्रताप, चन्द्रभूषण, पवन, नर्वदेश्वर, सुरेन्द्र, नमन, श्यामसुन्दर, आलोक, अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...