लखनऊ, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने 15 नवम्बर से लागू होने वाली वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में गुरुवार को चौक स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल कार्यालय में प्रदर्शन किया। संघ के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन को बताना चाहिए कि जिन जनपदों में वर्टिकल व्यवस्था लागू किया गया है। वहां वर्टिकल व्यवस्था लागू करने से पहले कितनी उर्जा खपत होती थी और उस जिले में कितने प्रतिशत लाइन लास होता था। वहीं वर्टिकल व्यवस्था लागू करने के बाद कितनी उर्जा खपत हो रही है एवं कितने प्रतिशत लाइन लास हो रहा है। इस दौरान पदाधिकारियों ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...