देहरादून, अप्रैल 17 -- पुरानी एसीपी समेत अन्य मांगों के निस्तारण पर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जताया आभार सीएम बोले, इस अभिनंदन की असली हकदार उत्तराखंड की जनता, ऊर्जा प्रदेश बनाने को मिल कर करें काम देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पुरानी एसीपी समेत अन्य मांगों के निस्तारण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया। सीएम आवास में हुए कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि इस अभिनंदन की असली हकदार उत्तराखंड की जनता है। इस राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने को सभी को मिल कर काम करना होगा। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम ने सभी कर्मचारियों और अधिकारिय...