लखनऊ, फरवरी 27 -- लेसा के बिजलीकर्मियों ने गुरुवार को छंटनी के विरोध में गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। नाराज कर्मचारियों ने ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी संतोष कुमार ने कहा कि विभाग ने राजस्व की कमी का हवाला देते हुए हम लोगों को कार्यमुक्त कर दिया है। जिसमें मीटर सेक्शन वाले कर्मचारियों को अक्टूबर से यह कहकर हटा दिया गया है कि मीटर सेक्शन में कर्मचारियों की जरूरत ही नहीं है। जबकि विभाग कंपनी को ठेका देकर मीटर लगवा रहा है। जिसमें मनमाने तरीके से ठेकेदार खेल रहे हैं। इन कर्मचारियों ने मध्यांचल के वाणिज्य निदेशक योगेश कुमार से मुलाकात की है। उन्होंने इन मीटर कर्मचारियों को डिस्ट्रीब्यूशन में समायोजित करने का आश्वासन दिया है, जबकि कर्मचारियों का कहना है कि हमने कभी खंभें पर चढ़कर काम नहीं किया।...