धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद बिजली कर्मचारी के तबादले के विरोध में राज्य बिजली कामगार यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन धनबाद डिवीजन कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कर्मचारियों को परेशान करने के लिए तबादला धनबाद से तेनुघाट व बेरमो दो कर्मचारी को भेजा गया है। पूर्व में भी 40 कर्मचारियों को तबादला इसी तरह से किए थे। महाप्रबंधन के इस फैसले से कर्मचारी आक्रोशित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...