बुलंदशहर, अगस्त 11 -- पावर कॉरपोरेशन से सेवानिवृत्त और वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के आवास पर मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों ने विरोध शुरु कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि शासनादेशों का उल्लंघन और समझौते का उल्लंघन करके, कर्मचारियों के आवासों पर मीटर स्थापित करने का दबाब बनाया जा रहा है। जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश बिजली इम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों के आवासों पर बिना कोई पूर्व सूचना या सहमति के मीटर स्थापित लगाए जा रहे हैं। जबकि राज्य विद्युत परिषद के द्वारा अपने कर्मचारियों को रियायती दर पर बिजली उपभोग की सुविधा दी गई थी। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों के वेतन से श्रेणीवार निर्धारित दर से बिजली बिल की कटौती हो जाती है और सेवानिवृत कर्मचा...