कुशीनगर, जुलाई 7 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के ग्राम सभा जौरा मनराखन के तेलिया टोला में बिजली निगम की लापरवाही के कारण छह उपभोक्ताओं के घरों में पिछले 20 दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे वे परेशान हैं। पोखरे के किनारे बसे इस टोले में 20 दिन पहले 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। उसकी जगह दूसरा ट्रांसफार्मर लगा। लाइन जोड़ने के समय केबिल में फाल्ट हो गया। बार बार फाल्ट होने के कारण केबिल छोटी हो गई। उसके बाद से बिजली कर्मी केबिल काटकर बिजली के पोल में बांध दिए। तब से केबिल उसी तरह पड़ी है। उसके बाद कोई भी कर्मचारी इधर देखने तक नहीं आया। तेलिया टोला निवासी सुजय तिवारी ने कहा कि पोखरे के किनारे बसे परिवारों को बिजली न मिलने से परेशानी हो रही है। उपभोक्ता हलीम अंसारी, मकबूल अंसारी, पूजन गुप्ता, इकबाल अंसारी, इंद्रजीत यादव ने बता...