फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों ने सेक्टर-23 मुख्यालय पर दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण विरोध किया। कर्मचारियों ने अधिक्षण अभियंता पर जायज मांगें अनसुनी करने का आरोप लगाया। यूनियन ने मैनेजमेंट से कार्रवाई की मांग की है। यूनियन के स्टेट चीफ ऑर्गेनाइज़र विनोद शर्मा ने कहा कि अधिक्षण अभियंता कर्मचारियों की जायज़ मांगें लंबे समय से टालते आ रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिए गए एजेंडे पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। यूनियन ने आरोप लगाया कि अधिकारी का उदासीन रवैया कर्मचारियों और प्रशासन के बीच टकराव पैदा कर रहा है। कर्मचारियों ने मांग की कि निगम प्रबंधन ऐसे लापरवाह अधिकारी पर जल्द कार्रवाई करे। प्रदर्शन में लेकराज चौधरी, सुनील चौहान, मदनगोपाल शर्मा, संदीप कुमार सहित ...