सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। दरअसल निजीकरण के विरोध में 21 मई से दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत कर्मचारियों का विरोध- प्रदर्शन चल रहा है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि संघर्ष समिति ने हड़ताल पर जाने का कोई नोटिस नहीं दिया है। पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन दमन और उत्पीड़न का सहारा लेकर कर्मचारियों पर हड़ताल थोपना चाहते हैं। सौरभ सागर, अवधेश कुमार, कार्तिक गुप्ता, अनिल कुमार, शुभम नायक, अरुण कुमार, राकेश यादव, बृज किशोर कश्यप, मोहम्मद रजा, अंकित, बृजमोहन, अविनाश सोनकर, नागेंद्र कुमार, जितेंद्र, सुरेंद्र कुमार, प्रिंस, राजेंद्र कुमार, बालेंद्र कुमार, मनीष कुमार, राजकुमार, रविराज, अवनी...