मिर्जापुर, जुलाई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली कंपनियों के निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का चल रहा विरोध सभा थमने के काई आसार नजर नहीं आ रहे। शुक्रवार को भी संघर्ष समिति की ओर से नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध सभा एवं प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के बिजली के निजीकरण के विशेष लाभ संबंधी विज्ञापन देख बिजली कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है। शनिवार को प्रांतव्यापी विरोध दिवस मनाने का फैसला किया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि अब हर घर रोशन-उतर प्रदेश के शीर्षक से जारी विज्ञापन तमाम अंतर्विरोधों से भरा है। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वे निजीकर...