कटिहार, जून 21 -- सालमारी, एक संवाददाता। सालमारी पंचायत के मलिक टोला पचगाछी में 22 वर्षीय युवक हबीब आलम का शुक्रवार दोपहर में बिजली करेंट की चपेट में आने से मृत्यु होने पर परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की शादी नौ माह पहले हुई थी। घटना पर पत्नी मुशरफी खातुन रोते-रोते बेसुध हो जाती थी। मृतक के पिता वकिलुददीन ने बताया की स्नान करने जा रहा था की बिजली तार में पैर लगने से वह बेसुध होकर गिर गया। आनन-फानन में सालमारी चिकित्सक के पास ले कर जाने पर मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की बिजली तार संभवतः कहीं कटा था। जिस के कारण वह बिजली की चपेट में आ गया। इस घटना ने परिवार को झकझोड़ कर रख दिया। पूर्व मुखिया ओबेदुल बारी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढ़ाये। उन्होंने बिजली विभाग से मृतक के परिजन ...